मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 28 -- दीपावली के बाद प्रदूषण का स्तर मुजफ्फरनगर की हवा को खराब कर रहा है। आतिशबाजी से हवा में घुला जहर लोगों की सेहत पर भी वार कर रहा है। एनसीआर में ग्रेप-2 की पांबदिया लागू होने के साथ मुजफ्फरनगर भी इसकी जद में आ गया है। प्रदूषण के बढ़ते खतरे को देखते हुए ग्रेप-2 के तहत प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने निगरानी बढ़ाने के लिए निरीक्षण शुरू कर दिए हैं, ताकि एक्यूआई के बढ़ते स्तर को नियंत्रण में रखा जा सके। दीपावली के अगले दिन आतिशबाजी से वातावरण में घुले जहर ने लोगों के सामने समस्याएं पैदा कर दी थी। मुजफ्फरनगर के लिए गनीमत रही कि आसपास के शहरों के मुकाबले जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स नीचे रहा। जनपद में 200-250 के बीच एक्यूआई दर्ज किया गया था। इसके पीछे लगातार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तथा पेपर व रोलिंग मिलो के ट्रेंकर से छ...