बागपत, नवम्बर 8 -- बागपत जनपद में शनिवार को प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंच गया। सुबह के समय एक्यूआई 400 के ऊपर दर्ज किया गया। जिसके चलते लोगों का हाल बेहाल बना रहा। दमा रोगियों की सांस उखड़ी रही। कई दमा रोगियों को तो उपचार के लिए अस्पतालों में भी भर्ती कराना पड़ा। गौरतलब है कि दीवाली के बाद से बागपत जनपद की आबोहवा जहरीली बनी हुई है। एक्यूआई लगातार 300 के पार चल रहा था। जिससे दम और अस्थमा रोगियों की हालत बिगड़ी हुई थी। आम लोगों की आंखों से पानी टपक रहा था। पिछले कई दिनों से तो हालात बद से बदतर बने हुए थे। शनिवार को तो एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया। आबोहवा बेहद खतरनाक स्थिति में पहुंचने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई। सर्वाधिक परेशानी दमा रोगियों को उठानी पड़ी। कई दमा रोगियों को तो सांस लेने में परेशानी होने पर अस्पतालों में भी उपचार...