बागपत, अक्टूबर 16 -- बागपत। त्योहारी सीजन में सड़क पर वाहनों का लोड बढ़ गया है। इसके कारण हवा जहरीली होने लगी है। धूल-धुआं के बेहद बारीक कणों और सामान्य कणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका स्तर रेड जोन तक पहुंच रहा है। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) मानक 60 माइक्रोन प्रति घन मीटर से सात गुना से अधिक हो गया है। गुरुवार को एक्यूआई 220 तक पहुंच गया। जिससे दमा रोगियों की सांसें उखड़ गई। दीपावली से पहले ही बागपत जनपद की आबोहवा खराब हो गई है। दिनोंदिन प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह की बात करें, तो एक्यूआई 135 से बढ़कर 220 तक पहुंच चुका है। जानकारों की मानें, तो दीवाली बाद हालात बद से बदतर हो सकते है। वहीं, बढ़ते प्रदूषण का असर लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ने लगा है। सुबह के समय छाने वाले स्मॉग से बचने के लिए कम ही लोग ठहलन...