अलीगढ़, अक्टूबर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। महानगर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए एंटी स्मॉग गन मशीन का संचालन शुरू कर दिया है। दीपावली पर हुई आतिशबाजी के कारण बढ़े एक्यूआई का स्तर घटाने के लिए नगर निगम शहर में पानी का छिड़काव करा रहा है। सात दिवसीय विशेष पानी छिड़काव अभियान निगम ने बुधवार से शुरू किया है। दीपावली के बाद से शहर की हवा में एक बार फिर से धूल की गुबार उठने के कारण विजिबिलिटी कम होने को देखते हुए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने नगरीय क्षेत्र में युद्ध स्तर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान तत्काल शुरू कराया। जलकल व वर्कशॉप विभाग की एंटी स्मोक गन, पानी का छिड़काव करने वाले टैंकर, सीवर जेट्टिंग मशीनों को पेड़ पौधों, डिवाइडर और मुख्य मार्गों पर लगाया गया। धूल हटाने के लिए रोड स्वपिंग मशीनों ...