नई दिल्ली, जनवरी 29 -- क्रिकेटर्स और एक्ट्रेस के बीच लव स्टोरी या अफेयर की अटकलें लंबे समय से चर्चा का विषय रही हैं। कुछ लव स्टोरी परवान चढ़ती हैं तो कुछ अधूरी रह जाती हैं। पाकिस्तान में भी खिलाड़ियों और अभिनेत्रियों का अफेयर सुर्खियां बटोरता है। हालांकि, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स पर कई बार इल्जाम लगा है कि वे एक्ट्रेस को मैसेज करते हैं। पाकिस्तान के 26 वर्षीय ऑलराउंडर शादाब खान ने इस तरह के इल्जाम और दावों पर रिएक्ट किया है। उन्होंने अजीब जवाब दिया है। शादाब ने हाल ही में कहा कि अगर एक्ट्रेस रिप्लाई नहीं करेंगी तो मैसेज भी नहीं आएंगे। दरअसल, जियो न्यूज के 'हंसना मना है' शो में होस्ट ताबिश हाशमी ने शादाब से सवाल पूछा कि कई एक्ट्रेस ने दावा किया कि कई क्रिकेटर्स उन्हें मैसेज करते हैं। यह हकीकत है या अफसाना? ऑलराउंडर ने जवाब में कहा, ''अगर करते...