नई दिल्ली, अगस्त 21 -- टीवी जगत की जाने-मानी एक्ट्रेस को 'बिग बॉस 19' छोड़ना पड़ा। उन्होंने पर्सनल रीजन की वजह से ये फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका तलाक होने वाला है और बहुत जल्द कानूनी कार्यवाही शुरू होने वाली है। ऐसे में उनका 'बिग बॉस' में हिस्सा लेना मुश्किल होगा क्योंकि उन्हें तलाक की कार्यवाही के लिए कोर्ट में पेश होना होगा।सूत्र ने किया कन्फर्म हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं उनका नाम हुनर हाली है।रिएलिटी शो से जुड़े एक सूत्र ने ईटाइम्स को बताया, "हुनर बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित थीं और इसे एक बेहतरीन मौके के तौर पर देख रही थीं। लेकिन फिलहाल उनकी प्राथमिकता अपनी निजी जिंदगी को पटरी पर लाना है।"कौन हैं हुनर हाली? हुनर हाली ने "छल - शह और मात" में अदिति जायसवाल, "एक बूंद इश्क" में नंदिनी और "थपकी प्य...