नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की इस एक्ट्रेस ने साल 2001 में डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। उनके पिता एक वक्त पर उनके मैनेजर भी हुआ करते थे। बाप-बेटी का रिश्ता बहुत खूबसूरत हुआ करता था, लेकिन साल 2004 तक आते-आते उनके बीच चीजें बिगड़ने लगीं। एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उनके पिता ने उनके पैसों को मिस-मैनेज किया है। इतना ही नहीं, एक्ट्रेस ने उनके खिलाफ केस भी दायर कर दिया था।एक्ट्रेस का नाम इस एक्ट्रेस का नाम अमीषा पटेल है। अमीषा का कहना था कि उनके पिता ने तकरीबन 12 करोड़ रुपये का गलत इस्तेमाल किया है। जब अमीषा से इस केस के बारे में बात की गई थी तब उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे शर्म क्यों आनी चाहिए? मेरे पैसों पर सिर्फ मेरा हक है। किसी और का नहीं। मेरे माता-पिता का भी नहीं।...