नई दिल्ली, अगस्त 24 -- भारतीय सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस तनीष्ठा चटर्जी अपने जीवन के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि पिछले 8 महीने उनके लिए बहुत कठिनाई भरे रहे हैं। इन 8 महीनों में उन्होंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया। इतना ही नहीं, उन्हें भी स्टेज 4 का ऑलिगो मेटास्टेटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ है।'पिछले आठ महीने मेरे लिए बेहद कठिन रहे हैं' सराहनीय बात ये है कि उन्होंने इस पोस्ट में दर्द की जगह प्यार और ताकत की बात की है। उन्होंने लिखा, "पिछले आठ महीने मेरे लिए बेहद कठिन रहे हैं। मैंने कैंसर की वजह से अपने पिता को खो दिया, आठ महीने पहले मुझे खुद स्टेज 4 ऑलिगो मेटास्टेटिक कैंसर का पता चला। लेकिन यह पोस्ट दर्द की नहीं, प्यार और ताकत की बात करने के लिए है।"'मुझे मेरे दोस्तों और परिवार से सपोर्...