नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला मंगलवार को एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। यह मामला कैरेबियाई द्वीप कुराकाओ में रजिस्टर्ड ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़ा है, जिसकी उर्वशी ब्रांड एंबेसडर हैं। इस खबर ने बॉलीवुड और खेल जगत में हलचल मचा दी है, क्योंकि कई बड़े नाम इस जांच के दायरे में हैं।उर्वशी रौतेला पर ईडी की नजर उर्वशी रौतेला इस मामले में ईडी के रडार पर हैं। सूत्रों के मुताबिक, उर्वशी ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या 1xBet के लिए उनकी ब्रांड एंबेसडर की भूमिका में मिले पैसे का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया गया।क्रिकेट और बॉलीवुड के सितारे भ...