नई दिल्ली, जुलाई 8 -- महिलाएं उम्र के किसी भी पड़ाव पर हों, साड़ी का क्रेज उनके बीच कभी कम नहीं होता। साड़ी एक टाइमलेस फैशन है, जो हर जनरेशन में अपना चार्म बनाए रखती है। कई महिलाएं डेली वियर में साड़ी पहनती हैं, तो कई महिलाएं सिर्फ किसी खास मौके पर ही साड़ी वियर करती हैं। खैर, साड़ी के डिजाइन के अलावा ड्रेपिंग स्टाइल भी उतना ही मायने रखता है। एक अलग ड्रेपिंग स्टाइल ना सिर्फ आपकी साड़ी के लुक को पूरी तरह बदल देता है बल्कि एक रिफ्रेशिंग ट्विस्ट भी एड करता है। ऐसे में आप तरह तरह के ड्रेपिंग स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं। यहां एक्ट्रेसेज के कुछ साड़ी लुक्स दिए गए हैं, जो बेहद स्टाइलिश हैं और सिंपल भी हैं। सावन में साड़ी पहनने के कई मौके आएंगे ही, आप उन मौकों पर ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।महारानी से अंदाज में पहनें साड़ी साड़ी पहनकर एकदम रॉयल ...