रामगढ़, जून 30 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि पार्टी कार्यालय रामगढ़ में रविवार को हुई जिला ऐक्टू की बैठक में 9 जुलाई को देश व्यापी हड़ताल सफल बनाने का निर्णय हुआ। इस दौरान ऐक्टू के राज्य अध्यक्ष बैजनाथ मिस्त्री ने संबोधित किया। कहा कि सितंबर 2020 में संसद में चार लेबर कोड पारित हुआ। इसका विरोध जारी है। देशव्यापी लगातार एकजुट मजदूर आंदोलनों के कारण केन्द्र सरकार चार लेबर कोड अब तक लागू नही कर सकी है। 4 साल से अधिक समय से 4 श्रम संहिताओं को लागू करने की अधिसूचना जारी नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि ये श्रम कोड मजदूरों के गुलामी का प्रतीक है। काम के घंटे, ओवर टाइम साप्ताहिक विश्राम में कटौती, असंगठित मजदूरों का न्यूनतम मजदूरी, यूनियन केज अधिकार को पुरी तरह खत्म करने की साज़िश है। ऐक्टू के जिला सचिव सह प्रदेश उपाध्यक्ष अमल घोषाल ने कहा कि पूरे राज...