अलीगढ़, जून 28 -- अलीगढ़ । ब्लॉसम्स ग्लोबल स्कूल में सभी अकादमिक स्टाफ के लिए एक्टिव लर्निंग कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका संचालन शिक्षा निदेशक अविनाश कुमार ने किया। कार्यशाला में शिक्षकों ने अपने अनुभव भी साझा किए और एक-दूसरे से सीखने का अवसर पाया। कार्यशाला के अंत में शिक्षा निदेशक अविनाश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्साह और सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि ऐसे प्रयास छात्रों के लिए एक समृद्ध शिक्षण वातावरण तैयार करने में सहायक सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का निरंतर विकास ही स्कूल की सफलता की कुंजी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...