बेगुसराय, नवम्बर 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में कक्षा 6 से 8 तक विज्ञान एवं गणित विषय आधारित परियोजनाओं से संबंधित माइक्रो इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयनन के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभागार में किया गया। यह कार्यशाला जिला स्तरीय डेमोन्स्ट्रेशन एवं प्रख्यात शिक्षण विशेषज्ञों के लिए आयोजित थी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अप्रैल से अक्टूबर तक पीबीएल में तेघड़ा प्रखंड का प्रदर्शन प्रथम, साहेबपुरकमाल का द्वितीय व खोदावंदपुर का तृतीय रहा। डीईओ ने संबंधित बीईओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके पहले कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार, डीपीसी श्रीकांत तथा बीईओ अमरेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में डीईओ मनोज कुमार ने क...