बीजापुर, सितम्बर 30 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर से ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीच सड़क एक स्कूटी जाती दिखाई देती है, उस पर एक या दो नहीं पांच लड़के सवार दिखाई देते हैं। स्टंटबाजी का ये वीडियो खतरनाक है, क्योंकि पाँचवाँ लड़का हवा में टंगा होता है। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विष्णुदेव सरकार से इस तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी जान जोखिम में डालकर बीच सड़क स्कूटी चलाने पर सवाल भी किया है। वीडियो देर रात का है। बीच सड़क पर तेज रफ्तार में एक स्कूटी भागती हुई दिखाई देती है, जिसे एक शख्स द्वारा पीछा करते हुए फिल्माया गया है। स्कूटी पर पांच लड़के सवार दिखाई देते हैं। चार लड़के जैसे-तैसे मैनेज करते हुए सीट पर बैठे होते हैं, वहीं पांचवें लड़के को उन्होंने अपने कं...