नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नए GST स्लैब के बाद अपने टू-व्हीलर्स की कीमतों में होने वाली कटौती की लिस्ट जारी कर दी है। 22 सितंबर से लागू होने वाले नए GST स्लैब में 350cc और उससे नीचे के इंजन वाले टू-व्हीलर्स पर अब 28% की जगह सिर्फ 18% ही GST देना होगा। इतना ही नहीं, सरकार ने 1% सेस को भी इन पर से खत्म कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब ग्राहकों को 10% टैक्स का मुनाफा होगा। इस नए टैक्स स्लैब से होंडा के मॉडल को 18,887 रुपए तक खरीदना सस्ता हो जाएगा। इसमें कंपनी का पॉपुलर एक्टिवा स्कूटर और शाइन मोटरसाइकिल भी शामिल है।छोटी और लग्जरी कारों पर नए GST 2.0 की कंडीशन छोटी पेट्रोल और पेट्रोल हाइब्रिड कारों पर अब 18% GST ही देना होगा। इसी तरह CNG और LPG कारों पर भी यही टैक्स लिया जाएगा। हालांकि, इसके लिए कंडीशन ये तय की...