नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- बेंगलुरु की गलियों में एक नई क्रांति चल रही है। पुराने पेट्रोल स्कूटर अब इलेक्ट्रिक अवतार में वापस आ रहे हैं और मार्केट में तहलका मचा रहे हैं। अब आप अपने पुराने पसंदीदा स्कूटर को ही कम खर्च में इलेक्ट्रिक में कंवर्ट कर सकते हैं, तो आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि आखिर किन-किन स्कूटरों को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है? यह भी पढ़ें- थोड़ा करिए इंतजार, साल के अंत तक होगी मारुति के 2 धांसू SUV की एंट्रीइलेक्ट्रिक में बदले जा सकते हैं ये स्कूटर अगर आपके पास हीरो का मैस्टिरो या प्लेजर, होंडा का एक्टिवा, एविएटर, डिओ, CLIQ, सुजुकी का एक्सेस और स्विस, TVS का जुपिटर और Wego या फिर यामाहा का फसिनो है, तो खुश हो जाइए। जी हां, क्योंकि इन स्कूटरों को इलेक्ट्रिक में बदला जा सकता है। इस शानदार पहल को एंडोफास्ट एनर्जी (Indofast En...