मैनपुरी, दिसम्बर 21 -- मैनपुरी। कोतवाली क्षेत्र के भोगांव रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने एक्टिवा वाहन में पेट्रोल के स्थान पर डीजल डाल दिया। जिससे एक्टिवा खराब हो गई। पेट्रोल पंप संचालक से इसकी शिकायत की गई तो वह पीड़ित को ही धमकाने लगा। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई है। तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार निवासी कुलदीप पुत्र सुघर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि छह दिसंबर को उसने भोगांव रोड स्थित हुंडई शोरूम के सामने पेट्रोल पंप से एक्टिवा में 100 रुपये की पेट्रोल डलवाई। लेकिन कर्मचारी ने पेट्रोल के स्थान पर उसमें डीजल डाल दिया। वह थोड़ा आगे एक्टिवा लेकर पहुंचा तो एक्टिवा बंद हो गई। एक्टिवा के शोरूम पर जाकर पता चला कि एक्टिवा में डीजल डाल दिया गया है। जिससे वह खबर खराब हो गई। पे...