नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- अक्टूबर की स्कूटर सेल्स की लिस्ट में एक बार फिर होंडा एक्टिवा का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 की लिस्ट में इसके पास 44% मार्केट शेयर रहा। इस लिस्ट में एक्टिवा के साथ टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, होंडा डियो, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब, सुजुकी बर्गमैन, हीरो डेस्टिनी 125 और यामाहा RayZR को भी जगह मिली। इसमें दो इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल रहे। खास बात ये है कि 2024 की तुलना में इन 10 मॉडल की करीब 1 लाख यूनिट ज्यादा बिकी। हालांकि, जिस स्कूटर को सबसे ज्यादा ईयरली ग्रोथ मिली वो हीरो डेस्टिनी रहा। चलिए एक बार सभी की सेल्स को देखते हैं। होंडा एक्टिवा की अक्टूबर 2025 में 3,26,551 यूनिट बिकीं। जबकि अक्टूबर 2024 में इसकी 2,66,806 यूनिट बिकी थीं। यानी इसकी 59,745 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 22.39% की ग्रोथ मिली। टीवी...