सहारनपुर, नवम्बर 3 -- महानगर में अंबाला रोड पर स्कूटी से जा रही एक महिला को पहले एक्टिवा सवार ने टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गई। महिला को पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के पति ने टक्कर मारने वाले अज्ञात एक्टिवा सवार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के चौक फव्वारा निवासी फैसल इदरीश के मुताबिक 31 अक्टूबर को उसकी 35 वर्षीया पत्नी शीबा स्कूटी से जैसे ही अंबाला रोड पर पहुंची तभी गलत साइड से आ रहे एक्टिवा स्वार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी उसकी पत्नी के दोनों पांव पीछे से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से कुचल दिए। गंभीर रूप से घायल पत्नी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से एम्स ऋषिकेश रेफर...