झांसी, नवम्बर 3 -- एक्टिवा की टक्कर से बाइक सवार घायल झांसी। इलाहाबाद बैंक चौराहे पर गलत दिशा से आ रही एक्टिवा ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के देवीदास का डेरा इसाई टोला निवासी रोहित सेन पुत्र ग्याप्रसाद सेन 26 अक्टूबर की रात साढे नौ बजे सदर बाजार से इलाहाबाद चौराहे होते हुए वापस ष्घर लौट रहा था। तभी इलाहाबाद बैंक चौराहे पर गलत दिशा से आ रही स्कूटी ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह ष्घायल हो गया। नवाबाद थाना पुलिस ने रोहित की तहरीर पर एक्टिवा चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...