पटना, सितम्बर 30 -- भोजपुरी एक्टर पवन सिंह की एनडीए के सहयोगी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) चीफ उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है। इस मुलाकात पर तेज प्रताप यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होने कहा कि पवन सिंह की बुद्धि-विवेक काम नहीं कर रहा है, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे वो ही जानें। लेकिन वो कलाकार हैं, तो कलाकारी करें। कहां चुनाव में पड़े हुए हैं। तेज प्रताप ने कहा कि 'लखनऊ में पवन सिंह मेरे पैर में गिरे थे। आज वो कुशवाहा के पैर में गिर रहे हैं। वो लगातार गिर रहे हैं। आपको बता दें दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात से बीजेपी के विनोद तावड़े और ऋतुराज सिन्हा पवन सिंह को लेकर उपेंद्र कुशवाहा के घर पहुंचे थे। जहां पवन सिंह ने कुशवाहा से मुलाकात की। इस दौरान उनके पैर छूकर आशीर्वाद ...