नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- अभिनेता से राजनेता बने जोसेफ विजय की पुदुच्चेरी में आयोजित पहली बड़ी सार्वजनिक सभा के दौरान एक हथियारबंद व्यक्ति को हिरासत में लेने का मामला सामने आया है। यह घटना करूर हादसे के बाद विजय की पहली सार्वजनिक उपस्थिति के दौरान हुई, जिसके बाद सुरक्षा चिंताएं और बढ़ गई हैं। पुदुच्चेरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और हथियार जब्त कर लिया। पुदुच्चेरी के उप्पलम एक्सपो ग्राउंड में सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित तमिलागा वेट्री कजगम (टीवीके) की इस सभा में प्रवेश के लिए सख्त सुरक्षा जांच चल रही थी। मेटल डिटेक्टर गेट पर रूटीन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास पिस्तौल होने का पता चला। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। आरोपी व्यक्ति की पहचान डेविड के रूप में हुई,...