नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- अपनी सादगी और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाने वाले बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अब एक नई वजह से सुर्खियों में हैं। उन्होंने हाल ही में एक लेक्सस LM350h अल्ट्रा लक्जरी MPV (Lexus LM350h Ultra Luxury MPV) खरीदी है, जिसकी कीमत करीब 3.1 करोड़ (ऑन-रोड, मुंबई) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- ब्रेजा, स्विफ्ट, फ्रोंक्स, बलेनो छोड़ इस मारुति कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहकबॉलीवुड एक्टर्स की पसंद बनी लेक्सस LM350h लेक्सस LM350h अल्ट्रा लक्जरी MPV (Lexus LM350h Ultra Luxury MPV) भारत में सबसे चर्चित हाई-एंड MPV में से एक है। शाहरुख खान, रणबीर कपूर, हार्दिक पंड्या और जान्हवी कपूर जैसे कई सेलेब्रिटीज पहले ही इस लग्जरी कार के मालिक हैं। अब राजकुमार राव भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। View this post...