नई दिल्ली, मई 26 -- गुनाह और राज जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वाले डिनो मोरिया मीठी नदी घाटाले के मामले में मुश्किल में फंस गए हैं। सोमवार को इस सिलसिले में वह मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के सामने पेश हुए। डिनो मोरिया के भाई सैंटिनो मोरिया से भी पुलिस ने पूछताछ की है। इस मामले में मुख्य आरोपी केतन कदम और सह आरोपी जय जोशी पर कोच्चि के एक फर्म मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से नदी से गाद निकालने वाली मशीनों के किराए के लिए नगर निगम से ज्यादा रकम वसूलने का आरोप है।क्यों डिनो मोरिया से हुई पूछताछ पुलिस के मुताबिक घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम ने एक्टर डिनो मोरिया और उनके भाई से फोन पर बात की थी। इसके बाद पुलिस ने डिनो मोरिया को भी पूछताछ के लिए बुलाया। जानकारी के मुताबिक यह 65 करोड़ रुपये का घोटाला है। पुलिस प...