नई दिल्ली, फरवरी 3 -- मशहूर एक्टर गोविंद नामदेव को अपने कई हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार में देखा होगा। 'शोला और शबनम', 'सत्या', 'सरफरोश' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से अलग पहचान बनाने वाले एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्म प्रेम ग्रंथ (1996) में माधुरी दीक्षित के साथ अपने रेप सीन को लेकर बात की। एक्टर ने बताया बताया कि इस सीन को करने से पहले वह काफी घबराए हुए थे और इस बात को लेकर डरे हुए थे कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। लेकिन माधुरी दीक्षित के सहयोग और प्रोफेशनल रवैये ने उन्हें सहज बना दिया। हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में गोविंद नामदेव ने बताया कि वो माधुरी इस सीन को करने से पहले नर्वस थे। एक्टर ने कहा, "मैं इस मामले में माधुरी का बहुत बड़ा फैन बन गया। जब कोई नया एक्टर जो पहले से ही नर्वस और सचेत होता है, उसे इतनी सहयोगी और सहज एक्ट्र...