नई दिल्ली, जून 25 -- तेलुगू एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू ने हाल ही में भारत-पाकिस्तान के तनावपूर्ण रिश्तों के बीच पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन को लेकर खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न सिर्फ पाकिस्तानी एक्टर्स के भारत में काम करने पर रोक, बल्कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट्स तक सीमित किए जाने पर भी सवाल उठाए। लक्ष्मी ने दोनों देशों के बीच एकता की अपील करते हुए पूछा कि आखिर भारतीयों की वह गर्मजोशी और अपनापन अब कहां खो गया है, और कलाकार देश के लिए खतरा कैसे हो सकते हैं? हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में लक्ष्मी मंचू ने कहा, "आर्ट को राजनीति से न जोड़ें। जो लोग असली समस्या हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। आप सब पर एक साथ बैन नहीं लगा सकते। हमारा डेवलपमेंट और हमारी मेहमाननवाजी कहां है? भारतीयों के तौर पर हमने इन लोगों का हमेशा खुले दिल से स्वागत किया है।...