नई दिल्ली, जुलाई 22 -- नई दिल्ली। भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) ने सरकार को बीते वित्त वर्ष 2024-25 के शुद्ध लाभ में से 325 करोड़ रुपये अंतरित किए हैं। एक्जिम बैंक ने मंगलवार को बयान में कहा कि भारतीय निर्यात आयात बैंक की प्रबंध निदेशक हर्षा बंगारी ने वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शुद्ध लाभ के तहत 325 करोड़ रुपये अंतरित किए जाने की रसीद सौंपी। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान, बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर 3,243 करोड़ रुपये रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...