छपरा, नवम्बर 12 -- छपरा, एक संवाददाता। सारण जिला राजद ने बिहार विधानसभा चुनाव के बाद कुछ चैनलों द्वारा जारी किए गए एक्जिट पोल को भ्रामक और प्रोपगेंडा फैलाने की साजिश करार दिया है। जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि वे एक्जिट पोल की भ्रामक खबर पर ध्यान न दें। मतदाता ने जो जनाधार दिया है उसका परिणाम 14 को मिल जायेगा। इस बार बिहार की बहुसंख्यक जनता विगत बीस वर्षों से चल रही डबल इंजन वाली एनडीए सरकार की दमन कारी नीतियों के खिलाफ गोलबंद होकर बिहार से पलायन, बेरोजगारी,पेपर लीक, धार्मिक उन्माद खत्म करने व अपने बच्चों को नौकरी, रोज़गार, देने वाली, व बेहतर पढाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई और बिहार में उद्योग धंधे स्थापित करने वाली इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है।...