पिथौरागढ़, अगस्त 9 -- सीमांत में रक्षाबंधन पर्व पर बहनों के लिए रोडवेज बसों में नि:शुल्क सेवा तो शुरू की गई, लेकिन यहां कि अधिकतर बहनों को इस सेवा का लाभ ही नहीं मिला। शनिवार को भाइयों के घर आवाजाही कर रहे बहनें टैक्सी वाहनों के लिए ही दर-दर भटकती मिली। सीमांत के आतंरिक मार्गो में रोडवेज बसों का सीमित संचालन होता है। डीडीहाट, झूलाघाट, धारचूला के लिए एक या फिर दो बसें ही आवाजाही करती हैं। उसका भी एक निश्चित समय निर्धारित है। ऐसे में कुछ बहनों का बस में फ्री यात्रा का लाभ मिता तो अन्य को टैक्सी वाहनों में ही किराया देकर आवाजाही करनी पड़ी। डीडीहाट से जिला मुख्यालय पहुंची गीता ने बताया कि इस मार्ग में रोडवेज बस सेवा का संचालन नहीं होता है। इस कारण उन्हें रोडवेज की फ्री यात्रा का लाभ नहीं मिला। बताया कि दो सौ रुपये किराया देकर वह टैक्सी से यहा...