भभुआ, जुलाई 13 -- पेज तीन की खबर एकौनी गांव के बाधार में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर हुआ अचेत सदर अस्पताल में अचेत किशोर का इलाज करते स्वास्थ्य कर्मी भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव के बाधार में विषैले जंतु के काटने से एक किशोर गंभीर रूप से अचेत हो गया। यह घटना रविवार की दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक किशोर बेलाव थाना क्षेत्र के एकौनी गांव निवासी राम इकबाल यादव के 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस यादव बताया जाता है। जहां सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों में बताया कि अपने गांव के बाधार में ट्रैक्टर पर बैठकर हेगा दिलवाले जा रहा था। तभी अचानक विषैला जंतु ने उसे काट लिया। जहां आनंन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा भर्ती कर किशोर का इलाज किया जा र...