मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। नगालैंड के दीमापुर से एके-47 व अन्य आधुनिक हथियारों की बिहार में सप्लाई करने वाले तस्करों के रैकेट में प्रमुख शातिर से कई शराब माफियाओं के जुड़े होने की बात सामने आई है। मुख्य शातिर मंजूर खान उर्फ बबलू खान उर्फ बाबू खान के मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर एनआईए के अधिकारी जांच कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शराब माफिया वर्चस्व के लिए आधुनिक हथियार रखते हैं, ताकि रास्ते से उनकी शराब की खेप को कोई दूसरा माफिया ना छीन ले। जिस शराब माफिया के पास जितने बड़े हथियार हैं, वह सिंडिकेट में उतना ही ताकतवर माना जाता है। इसलिए उत्तर बिहार के शराब माफियाओं ने बड़े पैमाने पर हथियार खरीद रखी है। इसमें मंजूर खान से भी कई शराब माफिया संपर्क में रहे हैं। बताया जा रहा है कि वर्चस्व के लिए देवमनी कुमार ने भी व...