मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पिछले वर्ष मई में जंक्शन से लेकर फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के निकट से एके-47, मैगजीन, कारतूस के जब्त होने के मामले में शुक्रवार को एनआईए ने पटना के विशेष कोर्ट में चार आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल की है। इन आरोपितों में फकुली थाना के मनकौनी गांव के देवमनी राय उर्फ अनीश, जैतपुर थाना के पोखरैरा गांव के विकास कुमार, वैशाली के अंजानपीर गांव के सत्यम कुमार व नगालैंड के दीमापुर के गैरेज संचालक अहमद अंसारी शामिल है। ये सभी आरोपित अभी बेऊर जेल पटना में बंद हैं। एनआईए के अनुसार, आरोपितों ने नक्सलियों और अन्य आपराधिक तत्वों को प्रतिबंधित बोर के हथियारों की अवैध खरीद और तस्करी में साजिश रची थी और सक्रिय रूप से शामिल थे। वहीं, हाईकोर्ट में देवमनी के अधिवक्ता अभिषेक तीर्थंकर ने बताया कि चार्जशीट दाखिल किए जा...