मुजफ्फरपुर, अप्रैल 27 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। पिछले वर्ष मई में फकुली थाना के ढोढ़ी पुल के निकट से एके-47, मैगजिन, पांच कारतूस व दूरबीन जब्ती मामले में एनआईए जल्द पटना के विशेष कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर सकती है। मामले के आरोपित फकुली थाना के मनकौनी गांव के देवमनी राय उर्फ अनीश की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति विपुल एम पांचोली व न्यायमूर्ति सुनीलदत्त मिश्रा की डबल बेंच में सुनवाई चल रही है। पीठ ने एनआईए को पूरक काउंटर एफिडेविट दाखिल करने का निर्देश दिया था। 22 अप्रैल की सुनवाई के दौरान पीठ के समक्ष एनआईए ने कहा था कि आरोपितों के विरुद्ध पूरक काउंटर एफिडेविट के साथ चार्जशीट के कागजात भी दाखिल किए जाएंगे। इसके लिए समय देने की मांग पीठ से की गई थी। पीठ ने सुनवाई की अगली तिथि नौ मई तय की है। संभावना है कि नौ मई से पहले एनआईए पटना स्...