चतरा, अगस्त 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिपरवार थाना क्षेत्र के खंधार गांव निवासी मनोज तिग्गा को एक 47 के 83 जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया है। यह गोली उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के द्वारा उसे दी गई थी। जिले के एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पिपरवार थाना क्षेत्र के खंधार गांव का एक व्यक्ति जिसका नाम मनोज तिग्गा उम्र 33 वर्ष पिता लिबनुस तिग्गा है, उसके घर में अवैध आग्नेयास्त्र छुपाकर रखा हुआ है। यह अग्नेशास्त्र टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के सदस्य के द्वारा उसे दिया गया है। सूचना के सत्यापन के बाद टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार के नेतृतव में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने पांच अगस्त की रात को खंधार गांव में छापामारी कर मनोज तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही प...