शामली, नवम्बर 23 -- सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग में चालान किया है। पिछले कई दिनों से एक वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठकर हाथ में हथियार लिए दिखाई दे रहा था। वीडियो चर्चा में आने के बाद पुलिस ने युवक सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो एआई जनरेटेड थी और हथियार भी एआई के माध्यम से बनाए गए दृश्य का हिस्सा था। पुलिस का कहना है कि कोई भी व्यक्ति अवैध असले के बहाने इस तरह की भ्रामक या उत्तेजक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल न करे इसलिए कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...