भभुआ, जून 17 -- सोमवार को जिला पुलिस केन्द्र में एके 47 से सिर में मार ली थी गोली एसपी के नेतृत्व में मृत जवान के शव को दी गई शोक शस्त्र की सलामी (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला पुलिस केन्द्र स्थित बैरक के बंद कमरे में सोमवार की देर शाम एके 47 की गोली से घायल क्यूआरटी जवान की मौत हो गई। उसे यूपी के वाराणसी में इलाज के लिए ले जा रहा था। लेकिन, रास्ते में उसने दम तोड़ दिया था। वाराणसी के ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक 26 वर्षीय अमलेश कुमार जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के भरकुआ निवासी ब्रम्हदेव यादव का पुत्र था। हालांकि यहां चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में उसने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। लेकिन, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। अमलेश वर्ष 2022 में कैमूर जिले में योगदान किया था।...