हजारीबाग, अप्रैल 5 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि । आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी को लेकर शुक्रवार को 06 सदस्यीय टीम हजारीबाग मासीपीढ़ी के पंचशील कॉलोनी स्थित एके सनशाइन हॉस्पिटल पहुंची। यह ईडी की टीम ने अस्पताल में नौ घंटे तक विभिन्न फाइलों को खंगाला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सुबह छह बजे से शाम 3:30 बजे सर्च किया। हॉस्पिटल के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर अस्पताल के सभी रजिस्टर, कंप्यूटर, आय व्यय समेत अन्य रजिस्टर को खंगाला गया। अंदर से किसी को बाहर और बाहर से किसी को अंदर आने जाने नही दिया गया। यह टीम दो इनोवा कार और एक लोकल कार से आई थी। इस छापेमारी टीम में चार फोर्स और छह ऑफिसर्स शामिल थे। चारो फोर्स हॉस्पिटल के गेट पर तैनात थे। तैनात फोर्स किसी भी बाहरी लोगो को प्रवेश नहीं करने दे रहे थे। टीम के अधिकारियों ने सुबह छह बजे से ...