लखनऊ, जुलाई 20 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बिहार के संदर्भ में दिए बयान, 'न बिजली आएगी न बिल आएगा' पर रविवार को सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि बिहार में या तो लालटेन (राजद का चुनाव चिह्न) आएगा या बिजली। मंत्री ने कहा कि लालटेन केवल चिह्न नहीं, बल्कि यह एक विचार है। अगर हम लालटेन को वोट करेंगे तो जाहिर सी बात है कि हमें बिजली नहीं मिलेगी और न ही बिजली बिल आएगा। मौजूदा समय में बिहार में नीतीश कुमार की सरकार बेहतीन काम कर रही है। न केवल ऊर्जा बल्कि हर क्षेत्र में। शनिवार को एके शर्मा का बयान काफी चर्चा में था, जब उन्होंने बिहार के संदर्भ में कहा था कि न तो बिजली आएगी, न बिल आएगा। बिहार में नीतीश कुमार सरकार ने फ्री बिजली योजना की घोषणा की है। तब एके शर्मा के बयान को घोषणा पर तंज के तौर पर देखा जा रहा था। ...