धनबाद, जून 12 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता एके राय स्मारक समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को धनबाद उपायुक्त से मिला। इससे पूर्व में स्मारक समिति के द्वारा पूर्व सांसद एवं मजदूर नेता एके राय जी का मूर्ति धनबाद में किसी भी जगह लगाने का आग्रह निरसा विधायक माननीय अरुप चटर्जी एवं सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से किया था। जिस पर अरूप चटर्जी एवं चंद्रदेव महतो ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला एवं मांग पत्र सोपा, जिस पर मुख्यमंत्री ने धनबाद में किसी एक जगह मूर्ति लगाने लिखित स्वीकृति दिया है, जिसका कॉपी आज स्मारक समिति के प्रतिनिधि मंडल धनबाद उपायुक्त से मिलकर दिया, प्रतिनिधिमंडल मे स्मारक समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू , सचिव सतनारायण कुमार, सम्राट चौधरी, आर पी महतो, अजय महतो, राणा चट्टराज, भूषण महतो उपस्थित थे,

हिंदी हिन्दुस्तान की ...