धनबाद, फरवरी 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता सेंट्रल हॉस्पिटल के सामने नूतनडीह मोड़ पर पूर्व सांसद एके राय के प्रतिमा स्थल को असामाजिक तत्वों ने तोड़ डाला। मंगलवार को हुई घटना की सूचना पर पूर्व विधायक आनंद महतो, सम्राट चौधरी, राणा चटराज समेत कई लोग वहां पहुंचे। इन्होंने प्रतिमास्थल निर्माण का काम दोबारा शुरू कराया। आनंद महतो ने इस घटना पर कहा कि जब भी कोई अच्छा काम होता है, कुछ लोगों को रास नहीं आता। प्रतिमा स्थल का तोड़ा जाना इसका उदाहरण है। दोबारा प्रतिमा स्थल का निर्माण शुरू करा दिया गया है। 17 जून को यहां एके राय की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...