धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद पूर्व सांसद एवं मजदूरों नेता एके राय की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को एके राय स्मारक समिति श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी। यह कार्यक्रम केंद्रीय अस्पताल नूतनडीह मोड़ स्थित एके राय की प्रतिमा स्थल पर होगा। समिति के अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू ने शनिवार को यह जानकारी दी। बताया कि कार्यक्रम में समाजसेवी, राजनीतिक कार्यकर्ता और आमजन भाग लेंगे। यह आयोजन एके राय के योगदानों को याद करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का एक प्रयास होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...