भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू प्रशासन ने राजभवन के निर्देश पर सुल्तानगंज स्थित एके गोपालन डिग्री कॉलेज के सचिव से कई दस्तावेजों की मांग की है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर व विद्यार्थियों ने अवैध वसूली सहित कर्मी को पद से हटाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए राजभवन को शिकायत की थी। साथ ही विवि को भी इस शिकायत की कॉपी दी थी। राजभवन ने मामले में जानकारी मांगी है। कुलसचिव ने सचिव को तीन दिनों के भीतर कॉलेज का कैश बुक, चेक इशू रजिस्टर, नामांकन रजिस्टर, सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति व वेतन विवरणी की जानकारी देने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...