भागलपुर, अप्रैल 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू से संबद्ध सुल्तानगंज स्थित एके गोपालन कॉलेज में अधिक शुल्क लेने की शिकायत विद्यार्थियों ने कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे से की है। बुधवार को काफी संख्या में विद्यार्थी विवि पहुंचे थे। उन लोगों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए। कुलसचिव को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनसे परीक्षा फॉर्म भराने के नाम पर 600 रुपये प्रति विद्यार्थी अधिक वसूले गए। पंजीयन में भी अधिक शुल्क वसूली की बात लिखी है। परीक्षा फॉर्म विवि की वेबसाइट से डाउनलोड कर लिया जा सकता है, लेकिन कॉलेज प्रबंधन मनमाना पैसा लेकर फॉर्म देता है। साथ ही आरोप है कि जब विद्यार्थी इस सिलसिले में प्राचार्य के पास शिकायत के लिए गए तो उन्होंने कहा कि यह मनमानी होती रहेगी। जहां शिकायत करनी है करो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कुलसचिव ...