नोएडा, जुलाई 9 -- नोएडा। शासन ने बुधवार शाम औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में तबादले की सूची जारी कर दी है। यूपीसीडा में तैनात अशोक कुमार अरोड़ा को नोएडा प्राधिकरण में महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। यूपीसीडा में तैनात प्रबंधक प्रदीप कुमार साहू का तबादला नोएडा प्राधिकरण में किया गया है। नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात ज्ञानेंद्र कुमार को यूपीसीडा में तबादला किया गया है। नोएडा प्राधिकरण में ही तैनात सहायक महाप्रबंधक शोभा कुशवाहा का तबादला यूपीसीडा किया गया है। इनके अलावा नोएडा प्राधिकरण में ही तैनात प्रबंधक आदित्य चौहान का तबादला यूपीसीडा में किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...