पौड़ी, जून 9 -- गढ़वाल वन प्रभाग की दमदेंवल रेंज के ब्लॉक एकेश्वर में सक्रिय गुलदार को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन विभाग ने यहां पिंजरे लगाने सहित ट्रैपिंग कैमरें भी लगांए हैं। लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ा नहीं गया है। सोमवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एकेश्वर में सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित कर प्रभावित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग वनाधिकारियों से की। कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य राजपाल बिष्ट की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों ने डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। राजपाल बिष्ट ने कहा कि गुलदार क्षेत्र में अभी घूम रहा है और इस बीच गुलदार ने दो पालतू पशुओं को भी मारा है। जिसके कारण गुलदार की दहशत क्षेत्र के आस-पास के गांवों में बनी है। बिष्ट ने वन विभाग से मांग की कि सक्रिय गुलदार को नरभ...