पौड़ी, जनवरी 29 -- द हंस फाउंडेशन की ओर से एकेश्वर ब्लॉक में आजीविका परियोजना संचालित की जा रही है। इसके तहत 25 गांवों के 284 उत्पादक सदस्यों के साथ लोगों को आजीविका से जोड़ने के लिए मशरूम उत्पादन करवाया जा रहा है। इसके लिए चैधार, भैड़गांव, हलुणी गांवों के 31 उत्पादक समूह सदस्यों के साथ मशरूम यूनिट स्थापित किए गए हैं। हंस फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक दलीप कुलेगी ने बताया कि एकेश्वर ब्लॉक के तहत तीन गांवों में हंस आजीविका परियोजना के तहत स्थानीय स्तर पर उत्पादकों को मशरूम उपादन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। किसान स्थानीय बाजार में ही 150 किलो ढींगरी मशरूम बिक्री कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...