पौड़ी, मई 26 -- जगत गैंणी (जेजी) फैलोशिप अवॉर्ड ट्रस्ट ने एकेश्वर ब्लॉक के कई शिक्षण संस्थाओं से हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाओं में सफल मेधावी को छात्रों को छात्रवृति दी। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल में आयोजित इस कार्यक्रम में संगालाकोटी, बग्याली, एकेश्वर, कमलपुर, सुरखेत, रिंगवाड़ी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण सिंह नेगी ने बताया कि शिक्षा विभाग से रिटायर होने के बाद उन्होंने पर्वतीय क्षेत्रों के मेधावी छात्रों के शिक्षण के किए यह छात्रवृति योजना शुरू की है। साथ ही वह पर्वतीय क्षेत्रों के छात्रों द्वारा मेडिकल की पढ़ाई के लिए भी सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ एकेश्वर एनसी सुयाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए लोगों को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने फैलोशिप ...