हापुड़, अप्रैल 9 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में इतिहास विभाग एवं सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शहीद मंगल पांडे बलिदान दिवस का आयोजन हुआ। इतिहास विभाग की अध्यक्षा एवं कार्यक्रम की संयोजिका प्रो.मनीला रोहतगी ने शहीद मंगल पाण्डे का संक्षिप्त परिचय दिया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.साधना तोमर एवं प्राध्यापिकाओं ने शहीद मंगल पांडे के चित्र पर पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात छात्राओं को भाषण प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया। निर्णायक मंडल की सदस्या प्रो.अरुणा शर्मा और प्रो.संगीता अग्रवाल ने अपना निर्णय देते हुए भाषण प्रतियोगिता में कु. पूजा तेवतिया को प्रथम, कु.राधिका को द्वितीय और कु.मोनिका को तृतीय विजेता घोषित किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में टीम बी दीपांशी एवं तनु प्रथम रही। महाविद्यालय की प...