हापुड़, जनवरी 25 -- एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ.साधना तोमर के संरक्षण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमारी के निर्देशन में प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। प्रथम सत्र का शुभारंभ प्राचार्या डा.साधना तोमर द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पण के साथ किया। दीपा, तनीषा एवं हिमांशी स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया l हिमांशी, नममरा और सलोनी ने बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर कविता प्रस्तुत की। राधिका एवं मोनिका ने बालिकाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निशा, जिकरा, सलोनी,...