हापुड़, अगस्त 9 -- एकेपी इंटर कॉलेज हापुड़ में तीन दिवसीय गाइड कैंप का समापन हो गया। जिसमें छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में गाइड संगठन आयुक्त नीता कौशिक एवं ममता वर्मा ने छात्राओं को गाइड प्रार्थना, झंडा गीत, नियम, आंदोलन की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, गांठे बंधन, टैंट लगाना आदि की जानकारी दी गई। निरीक्षण प्रधानाचार्या जिला गाइड कमिश्नर डॉ स्नेहा प्रभा, सुमन लता, अर्चना गौतम, ऊषा यादव, रानी सिंहा, शीला कुमारी, संगीता सिंह, शिप्रा श्रीवास्तव ने किया। डॉ स्नेह प्रभा ने छात्राओं को गाइड की महत्ता के संबंध में बताया। योगिता शर्मा गाइड प्रभारी, रेखा रानी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...